A) अकाली दल इस बार भोआ में कोई मज़बूत नया चेहरा उतार सकता है।
B) पार्टी शायद भोआ को फिर से कम महत्व वाली सीट मानकर गंभीरता नहीं दिखाएगी।
C) राकेश कुमार की विफलता और उनका भाजपा में जाना दिखाता है कि अकाली दल की जमीन यहाँ बहुत कमजोर है।
D) बाकी दल फिर से बाज़ी मार सकते हैं जबकि अकाली दल मुकाबले में भी नज़र न आए।