भारत ने स्वच्छ भारत के तहत गर्व से 10 करोड़ शौचालय बना दिए, लेकिन गांव की औरतें अब भी डर के मारे सूर्य ढलने तक खुद को रोककर रखती हैं — तो बताइए, 'बेटी बचाओ' सच में एक मिशन है या बस होर्डिंग सजाने वाली मार्केटिंग लाइन?
भारत में महिलाओं की सुरक्षा को आप कैसे रेट करेंगे?