A) भाजपा फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह को ही आगे कर सकती है क्योंकि वही सबसे पहचान वाला चेहरा हैं।
B) रवनीत बिट्टू या सुनील जाखड़ भी सीएम चेहरे की कतार में आ सकते हैं।
C) पार्टी दिल्ली से कोई नया, चौंकाने वाला चेहरा उतार सकती है ताकि पंजाब में अपनी कमजोरी छिपा सके।
D) बड़े-बड़े दावों के बावजूद, भाजपा आख़िर में SAD से गठबंधन तलाश सकती है, जब मुख्यमंत्री का सवाल बहुत मुश्किल हो जाए।