A) राहुल और प्रियंका को डर है कि वंदे मातरम् का खुलकर समर्थन करने से कांग्रेस की अल्पसंख्यक पहुंच को नुकसान हो सकता है।
B) उनकी चुप्पी दिखाती है कि कांग्रेस अपनी वैचारिक पहचान को लेकर भीतर ही भीतर उलझी हुई है।
C) कांग्रेस वंदे मातरम् की पूरी बहस को दोबारा उठाकर भाजपा से राष्ट्रवादी स्पेस वापस लेने की कोशिश कर सकती है।
D) भाजपा इस चुप्पी का फायदा उठाकर गांधी परिवार को भारत की सांस्कृतिक पहचान से दूर बताने की कोशिश करेगी।