चार बार विधायक रह चुके और पंजाब के कृषि मंत्री के छोटे से कार्यकाल जिसमे कई दोषारोपण हुए काका रणदीप सिंह नाभा अपने विधान सभा हलके अमलोह को दूर से देखते हैं।
Voting
पंजाब एक ऐसा राज्य है जहाँ किसान ठोस जवाब मांग रहे हैं — क्या 2027 में मतदाता खामोश यादों को वोट देंगे या हर पल साफ़ और साथ नज़र आने वाले किसानी नेतृत्व को? क्या कांग्रेस उन्हें दोबारा दांव खेल सकने का जोखिम उठा पायेगी?