A) आम आदमी पार्टी अपने मनरेगा प्रदर्शन की जांच से बचने के लिए क़ानून का विरोध कर रही है।
B) भाजपा इस मुद्दे से AAP को घेर रही है, लेकिन दूसरी सरकारों की पुरानी नाकामियों को नज़रअंदाज़ कर रही है।
C) केंद्र–राज्य की राजनीति में ग्रामीण मज़दूर पिस रहा है, राहत किसी को नहीं मिल रही।
D) ज़मीन पर जवाबदेही तय हुए बिना हर पार्टी का “मज़दूर हितैषी” दावा खोखला है।