A) प्रतीकात्मक राजनीति को संगठन में बदलने में असफलता ने विद्रोह को कमजोर कर दिया।
B) वरिष्ठ विद्रोहियों ने अकाली दल के जमीनी ढांचे की ताकत को कम आँका।
C) मौजूदा चुप्पी संघर्ष नहीं, बल्कि पीछे हटने का संकेत देती है।
D) विद्रोह की शुरुआत ज़ोरदार थी, लेकिन उसमें धैर्य और निरंतरता नहीं थी।
E) आंतरिक मतभेदों ने विद्रोही गुट को अंदर से ही खोखला कर दिया।