A) कांग्रेस ने सालों तक गैंगस्टरों को नजरअंदाज़ किया, और अब सत्ता जाते ही कानून-व्यवस्था की याद आ रही है।
B) वड़िंग का गुस्सा शायद AAP से ज़्यादा कांग्रेस की अपनी सिकुड़ती राजनीतिक जगह का दर्द है।
C) जब वड़िंग बयान रिकॉर्ड कर रहे हैं, तब सुखबीर ज़मीन पर मौजूदगी रिकॉर्ड कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस ऊँची आवाज़ में भी गैर-ज़रूरी लग रही है।
D) अगर कांग्रेस सिर्फ़ गुस्से भरे बयानों पर ही टिके रह गई, तो पंजाब उसे विपक्ष नहीं, बल्कि शिकायत विभाग की तरह देखने लगेगा।