लोकसभा चुनाव हारे, समय रहते पार्टी बदली और फिर भी मंत्री बन गए, रवनीत बिट्टू ने पंजाब का वोट तो नहीं जीता, लेकिन दिल्ली का इनाम ज़रूर पा लिया।
जो कभी बीजेपी को पंजाब विरोधी कहते थे, आज उसे पंजाब का भविष्य बता रहे हैं।
क्या बिट्टू सियासत के खिलाड़ी हैं, सत्ता के भूखे पलटीबाज़, या बीजेपी का पंजाब में नया प्रयोग?
A) सही समय पर चाल चली, हारकर भी ऊपर चढ़े।
B) कुर्सी के पीछे दौड़ता दल-बदलू।
C) पंजाब में भगवा टेस्ट का नया चेहरा।