Is Nitish Kumar silently watching his own voters being pushed off voter lists in the name of documentation—just to keep Delhi’s masters happy? Or has the JD(U) officially become BJP’s junior partner in disenfranchisement?
क्या नीतीश कुमार चुपचाप देख रहे हैं कि उनके ही वोटर दस्तावेज़ी जाल में फँसा कर वोटर लिस्ट से बाहर किए जा रहे हैं — सिर्फ़ दिल्ली के आकाओं को खुश करने के लिए? या फिर जनता दल (यूनाइटेड) [JDU] अब आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी [BJP] की वोट कटाई वाली जूनियर पार्टनर बन चुकी है?