मोदी के उद्घाटन के कुछ हफ्तों में ही जब हाईवे धंसने लगें, काली जगहें हर साल हजारों की जान लें और अब तक सिर्फ 36% ही सुधारी जाएं—तो क्या अब 'विकास' किलोमीटर में नहीं, हादसों की रिपोर्ट में नापा जाए?
क्या आपको पता है कि पंजाब के पानी के संकट के लिए पाकिस्तान में पानी बहने देने को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि असल में यह अपनी ही पानी की कमी में डूबा हुआ है?