A) डिंपा ने तरन तारन इलाके में दिलचस्पी ही खो दी है।
B) डिंपा की नज़र अब अमृतसर ईस्ट सीट पर है, जहां सिद्धू दंपति भी अपनी चाल चलने की तैयारी में हैं।
C) यह चुनाव राजनीतिक से ज़्यादा भावनात्मक होने वाला है।
D) डॉ. धरमबीर अग्निहोत्री का परिवार, ख़ास कर उनके पुत्र को भी विकल्प के रूप में देखा जा सकता था।